DNA: Boycott Maldives: मालदीव तो बड़ा `एहसान-फरामोश` निकला
सोनम Jan 09, 2024, 00:24 AM IST India-Maldives row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभी हाल ही में लक्ष्यद्वीप गए थे। उन्होंने अपने X पोस्ट में बहुत सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं। मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अपनी तरफ से कुछ ट्वीट किए, जो काफी आपत्तिजनक थे। शायद मालदीव के मंत्रियों को नहीं पता है कि वो जिस देश और उसके प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ा रहे हैं। वो देश, उनके मालदीव से छोटे से देश से कहीं ज्यादा बड़ा, विकसित और मजबूत देश है.