DNA: यूपी की जेल में `वसूली कांड`
Nov 25, 2023, 03:24 AM IST
Noida Jail Extortion Case: गौतम बुद्ध नगर की जिला जेल के अंदर चल रहा वसूली का खेल...जिस लैंडलाइन फोन नंबर से चल रहा है...वो जेल परिसर के अंदर है...आरोप है कि इस नंबर से आने वाले वसूली के कॉल पर कोई गैंगस्टर नहीं होता...बल्कि विचाराधीन कैदी होते हैं, जो अपने परिजनों से किसी के इशारे पर पैसा मांगते हैं। इसी तरह के एक कॉल की रिकॉर्डिंग ने जेल की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।