DNA: कानपुर में नकली दवाइयां बरामद, QR कोड से करें असली की पहचान
Oct 12, 2024, 02:38 AM IST
कानपुर में लाखों रुपये की नकली दवाइयां पकड़ी गईं, जो चॉक जैसे पदार्थों से बनाई गई थीं। असली दवा की पहचान के लिए ₹100 से ज्यादा की दवाओं पर QR कोड देखें, जिससे आपको दवा की जानकारी और उसकी असलियत का पता चलेगा।