DNA: पुणे में `नाबालिग` आरोपी से सिस्टम का `एनकाउंटर` ?
सोनम May 22, 2024, 02:24 AM IST Porsche Accident Update: पुणे में हुए कार एक्सिडेंट में शराब के नशे में धुत्त 17 साल के नाबालिग ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ाकर दो लोगों की जान ली. इस अपराध में आरोपी नाबालिग को 300 शब्दों का निबंध लिखने की शर्त पर जमानत भी मिल गई. सिस्टम ने तो आरोपी को नादान, नासमझ बालक ही माना है, वरना Juvenile Juctice Act की धारा में जघन्य अपराध को लेकर विशेष प्रावधान है.