DNA: तेज रफ्तार के `शौकीनों` के लिए जरूरी खबर
Oct 07, 2023, 12:52 PM IST
अब हम रफ़्तार की चाहत में मौत को चुनौती देने वालों की बात करेंगे. अकसर लोग भूल जाते हैं की सड़कों पर Supr Cars को चलाना खतरनाक और जानलेवा होता है. आज इटली में एक हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई Super Cars शामिल थी.