DNA: CAA के `लाभार्थियों` को PM मोदी की `बधाइयां`
सोनम May 17, 2024, 00:04 AM IST बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में ये बात जोर शोर से कह रही है कि, पार्टी जो कहती है वो करती है। पार्टी ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटेगा... तो उसे हटाया गया, पार्टी ने कहा कि CAA लाया जाएगा, तो वो अब लागू हो गया है. CAA एक ऐसा मुद्दा था जिसको लेकर बीजेपी काफी मुखर थी। और अब कल CAA के तहत वर्ष 2014 तक आने वाले 14 शरणार्थियों को दिल्ली में नागरिकता के सर्टिफिकेट बांटे गए। CAA के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में नागरिकता दी गई है।