DNA: `खालिस्तान वोट` के लिए ट्रूडो कुछ भी करेंगे?
Sep 21, 2023, 02:42 AM IST
खालिस्तानी आतंकियों को लेकर Canada और भारत के बीच राजनीतिक जंग शुरू हो गई है। इस जंग की शुरुआत Canada के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने की, जिन्होंने Canada की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ दिया। ये अलग बात है कि Justin Trudeau या उनकी सरकार के पास सबूत के नाम पर अभी कुछ भी नहीं है.