DNA: गणेश चतुर्थी पर नई संसद में First Day, First Show
Sep 15, 2023, 02:50 AM IST
अब हम संसद के विशेष सत्र का पूरा schedule आपको बताएंगे. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच होना है. 31 अगस्त को मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था. अचानक से विशेष सत्र बुलाने को लेकर विपक्ष ने कई सवाल पूछे थे. इस मामले पर जमकर राजनीति भी हुई. विपक्ष ने सरकार से सत्र का Agenda बताने की मांग की थी. अब मोदी सरकार ने संसद के विशेष सत्र का पूरा Agenda जारी कर दिया है. 5 दिन के विशेष सत्र में 4 बिल पर चर्चा होगी.