DNA: श्रीनगर में दो साल बाद पहली मुठभेड़
सोनम Nov 03, 2024, 01:12 AM IST जिस तरह बांग्लादेश का हिंदू कट्टरपंथ के खिलाफ खड़ा हो गया है...ठीक उसी तरह कश्मीर ने भी आतंक को दरकिनार कर दिया है...आतंक को कश्मीर का मुंहतोड़ जवाब भी आपको दिखाऊंगा...लेकिन सबसे पहले मैं आपको आज की सबसे बड़ी तस्वीर दिखाता हूं. मेरे साथ वीडियो वॉल पर आप जो तस्वीरें देख रहे हैं...ये श्रीनगर के खानयार की हैं...धूं धूं कर जलता ये वही घर है जहां एक पाकिस्तानी आतंकी छिपा हुआ था...जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेरा जिसके बाद आतंकी और जवानों के बीच फायरिंग शुरु हो गई.