DNA: अगले तीन दिन दिल्ली में फ्लाइट, मेट्रो, टैक्सी..क्या सब बंद है?
Sep 07, 2023, 22:42 PM IST
G-20 समिट का Count Down ही नहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है...और इसीलिए आज हम G20 का रोचक विश्लेषण करेंगे...आज हम आपको कूटनीति, या विदेश नीति के मुश्किल मुद्दे नहीं समझाएंगे, बल्कि आज हम आपको वो जानकारियां देंगे जो दिलचस्प होने के साथ-साथ आपके लिए जानना भी जरूरी हैं । आज हमारे इस विश्लेषण में आपको G20 का A to Z update तो मिलेगा ही....भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत की झांकी भी नज़र आएगी...