DNA: France Bans Imams Entry: फ्रांस में अब..विदेशी इमामों की No Entry
सोनम Jan 17, 2024, 00:00 AM IST अब हम आपको फ्रांस में लागू हुए उस नए नियम के बारे में बताना चाहते हैं जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है । ये नियम, फ्रांस के मुसलमानों समेत दुनिया के मुस्लिम देशों के लिए बड़ी खबर बन गया है. दरअसल, फ्रांस की मैक्रों सरकार ने अब दूसरे देशों के इमामों पर बैन लगा दिया है. फ्रांस में Turkey, Algeria और Morocco के करीब तीन सौ इमाम हैं, जिन्हें उनके देशों से ही सैलरी आती है. अब उन्हें, फ्रांस सरकार ने अप्रैल 2024 तक अपने देश, वापस लौटने का आदेश दिया.