DNA: क्यों जलने लगा फ्रांस का द्वीप?
सोनम May 17, 2024, 02:58 AM IST फ्रांस का New Caledonia द्वीप दंगे की चपेट में है...पिछले तीन दिन से इस द्वीप पर लगातार हिंसा हो रही है...इस द्वीप पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई कारों और घरों में आग लगा दी है. तीन दिन की हिंसा में अबतक इस New Caledonia द्वीप पर 5 लोगों की मौत हो चुकी है...पुलिस ने अबतक 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इस द्वीप पर हालात इतने खराब है कि यहां फ्रांस सरकार को सेना को उतारना पड़ा है...इस द्वीप पर फ्रांस सरकार ने इमरजेंसी लगा दी है.