DNA: AIIMS में `फर्जीवाड़ा`
सोनम May 18, 2024, 23:32 PM IST लावा मोबाइल कंपनी के MD हरिओम राय ने कोर्ट से जमानत अवधि बढ़वाने के लिए फर्जीवाडा किया, Heart संबंधी दिक्कतें बताकर अपने नाम पर किसी और का इलाज AIIMS में शुरू करा दिया। और उसकी रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट में लगा दी। लेकिन इस फर्जीवाडे को ED अधिकारियों ने पकड़ लिया.