DNA: संसद में स्थापित होने वाले `सेंगोल` की पूरी कहानी
May 24, 2023, 23:45 PM IST
28 मई 2023 को भारत को नया संसद भवन मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, जिससे विपक्ष के 19 दल नाराज है और समारोह का बहिष्कार किया है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सेंगोल को अंग्रेजों से आजादी का प्रतीक बताया है.