DNA: यूपी की गोशालाओं में किस हाल में हैं गौमाताएं?
सोनम Jan 04, 2024, 23:44 PM IST मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ-प्रेम की मिसालें दी जाती हों...जिन्होंने गोवंश के लिए तमाम सरकारी योजनाएं चला रखी हैं लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की गौशालाओं में गोवंश की जो मिट्टी पलीद हो रही है वो बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है. तो आखिर वो कौन है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ खिलवाड़ कर रहा है ?