DNA: पाकिस्तानी मेहमान -- रुड़की उर्स में गंगाजल और गीता पर विवाद
Sep 17, 2024, 02:26 AM IST
रुड़की के साबिर पाक दरगाह के उर्स में इस बार गंगाजल और श्रीमद् भगवद गीता देने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पिछले साल पाकिस्तान से आने वाले मेहमानों को ये भेंट दी गई थी, लेकिन इस बार दरगाह के सज्जादा नशीन ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद पैदा हो गया है.