DNA: अमेठी में भूत? लोगों ने क्या बताया?
सोनम Jul 19, 2024, 08:30 AM IST फर्जी बाबा, लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाते हैं। और अंधविश्वास एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है। हालत ये है कि यूपी के अमेठी के एक गांव में लोगों को चुड़ैल की रोने की आवाज़ सुनाई दे रही है। अमेठी के संग्रामपुर में चुड़ैल के होने की अफवाह फैली हुई है। रोज राज को यहां के लोगों को पायलों की छनकार और एक महिला के रोने की आवाज़ आती है। इस इलाके के लोग इससे काफी डरे हुए हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो और एक फोटो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं।