DNA: `Creative Freedom` के नाम पर `गीता` का अपमान ?
Jul 25, 2023, 00:00 AM IST
हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ओपेनहाइमर को सोशल मीडिया से लेकर संत समाज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। फिल्म के विवादित सीन में पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक का पाठ आपत्तिजनक सीन को दिखाया गया है जिसको लेकर हिंदुत्व संगठनों को ऐतराज है।