DNA: केदारनाथ.. सोना चोरी के दावे में कितना दम?
सोनम Jul 18, 2024, 01:52 AM IST Kedarnath temple Gold News: केदरानाथ धाम आजकल चर्चा में है...दिल्ली के बुराड़ी में बनने वाले केदारनाथ मंदिर को लेकर साधु संतों ने मोर्चा खोल रखा है...तो अब शंकराचार्य के एक बयान ने केदारनाथ को चर्चा में ला दिया है. शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोने के गायब होने की बात कही है. शंकराचार्य के इस बयान पर एक नई बहस शुरू हो गई है..