DNA: Ram Mandir Pran Pratishtha: भगवान राम के दरबार में सोने का `द्वार`
सोनम Jan 10, 2024, 22:38 PM IST राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हुई नई वीडियो, नई तस्वीरें, सजती हुई अयोध्या, चमकती हुई अयोध्या को आप हर रोज़ देख रहे है. लेकिन इस बार राम मंदिर के अंदर की गोल्डन तस्वीर आई है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में दरवाज़े लगने शुरू हो गए है. राम मंदिर में सोने से मढ़ा पहला दरवाज़ा लगा दिया गया है. अभी मंदिर में 13 और दरवाज़े लगने हैं...इन दरवाज़ों पर भी सोना लगा होगा.