DNA: डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी
सोनम Jul 05, 2024, 01:58 AM IST डायबिटीज के मरीजों को अब रोजाना इंसुलिन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डेनमार्क की कंपनी Novo Nordisk ने एक ऐसी वैक्सीन तैयार की है जिसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लगाने से ही मरीज को आराम मिल जाएगा. अभी ये वैक्सीन इंडिया नहीं आई है. अगर ये वैक्सीन इंडिया आती है तो शुगर के मरीजों को रोज इंसुलिन लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी और हफ्ते में सिर्फ एक दिन की वैक्सीन ही काफी होगी.