DNA: आपका चालान कटने से बचाएगा `Google बाबा`
सोनम Jul 25, 2024, 02:42 AM IST चेन्नई में एक यूजर ने गूगल मैप पर टैग करते हुए लिखा कि वेलाचेरी से सटे इलाके में 'पुलिस तैनात है...और सबलोग हेलमेट लगाकर जाए...लेकिन गाड़ियां दौड़ाने वाले 2 कदम आगे निकले...लोगों ने गूगल मैप को चालान से बचने की टूलकिट की तरह यूज करना शुरू कर दिया. गूगल मैप पर लोग ये पता करने लगे कि ट्रैफिक पुलिस किस रेडलाइट पर, किस चौराहे पर या किस जगह पर खड़ी है...जिसके बाद वाहन चालकों ने हेलमेट पहनने की बजाए रास्ता बदलना जरूरी समझा.