DNA: प्रमोशनल मैसेज और अनचाही कॉल्स पर अब लगेगी लगाम?
सोनम May 15, 2024, 23:34 PM IST DNA: Paid Review, अनचाही कॉल्स आज के लिए Consumers की समस्या बन चुकी हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में Paid Review की बड़ी भूमिका होती है, जिन्हें देखकर ग्राहक शॉपिंग के लिए प्रभावित होते हैं। लेकिन Review वास्तविक नहीं होते। दूसरा अनचाही कॉल भी Cosumers की परेशानी का सबब बनती है। अब कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने ऐसे Paid Review और अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने से जुड़ी गाइडलाइंस का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ड्राफ्ट के प्वाइंटर्स पर दो दिन बाद यानी 17 मई को बैठक होगी और ड्राफ्ट को अंतिम रुप दिया जायेगा।