DNA: ICU के नाम पर नहीं `लूट` सकेंगे प्राइवेट अस्पताल
सोनम Jan 10, 2024, 23:38 PM IST अब अस्पतालों के ICU में भर्ती किए जाने को लेकर सरकार ने Guidelines तैयार की है. मरीज ICU में रहेगा या नहीं ये फैसला अब आप खुद ले सकते है. सरकार ने Guidelines बनाकर तय कर दिया है कि किसी मरीज को ICU में Admit करने का सही आधार क्या होना चाहिए.