DNA: पूजा खेडकर के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन
सोनम Jul 17, 2024, 02:24 AM IST IAS Puja Khedkar Controversy Update: अब बात ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की । जिन्होंने अपने एक सर्टिफिकेट में खुद को मानसिक विकलांग बताया है. ट्रेनी IAS खेडकर के फर्जीवाड़े की रोज नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं । अब पता चला है कि उन्होंने अपने नाम और उम्र को लेकर भी खूब धांधली मचाई है..उन्होंने महज 3 साल के अंतर में दो डाक्यूमेंट में अपनी उम्र अलग-अलग बताई है. विवादों में घिरीं IAS पूजा खेडकर को अकेडमी में वापस बुला लिया गया. पुणे कलेक्टर के खिलाफ पूजा ने शिकायत दी.