DNA: केजरीवाल के स्कूल की खुल गई पोल!
सोनम Jul 12, 2024, 02:10 AM IST केजरीवाल..जो पूरी दुनिया में दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बताते नहीं थकते. अब देख लीजिये..वर्ल्ड क्लास स्कूल का मंजर...दिल्ली के टिकरी इलाके में ये MCD का स्कूल है...और MCD में आम आदमी पार्टी का राज है...और आम आदमी पार्टी के राज में वर्ल्ड क्लास स्कूलों का दावा कैसे एक बरसात में धुल गया है. पानी में डूबे इस स्कूल की वायरल वीडियो देखकर जब Zee News की टीम वहां पहुंची..तो बरसात का पानी सूख चुका था..और सिस्टम की गंदगी चारों तरफ फैली हुई थी.