DNA: रायबरेली की `हॉट-सीट` पर `चुनावी मेले` की ग्राउंड रिपोर्ट
सोनम May 17, 2024, 23:46 PM IST रायबरेली को इस चुनाव की नंबर-वन सीट कह सकते हैं. रायबरेली में किसे पॉलिटिकल प्रॉफिट होगा, राहुल गांधी विरासत की सीट बचा पाएंगे या बीजेपी ये सीट भी छीन लेगी..इसके लिये आपको 4 जून तक रुकना होगा. रायबरेली में प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर ज़ोर लगाया. कांग्रेस ने ITI मैदान में रैली की, जिसमें राहुल गांधी के लिये वोट मांगने ख़ास तौर से सोनिया गांधी पहुंचीं.