DNA: राजौरी आतंकी हमलों की आंखों देखी
सोनम Jul 24, 2024, 02:04 AM IST Rajouri Encounter Update: राजौरी में पहला हमला सेना के कैंप पर किया गया...जिसे हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया....दूसरा हमला शौर्य चक्र से सम्मानित VDG परषोत्तम कुमार के घर पर हुआ था. पाकिस्तान के पालतू आतंकियों ने हमला इसलिए किया था, क्योंकि पिछले महीने परषोत्तम ने अपने गांव की रक्षा करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस हमले के बाद सेना ने राजौरी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. सुरक्षा बलों को आशंका है कि 2 से 3 आतंकी जंगलों में छिपे हुए है