DNA: गरीब हैं तो मॉल में नहीं जाएंगे?
सोनम Jul 18, 2024, 02:04 AM IST IT City Bengluru में एक मॉल में एक बुजुर्ग किसान को एंट्री करने से रोक दिया गया । क्योंकि उस बुजुर्ग किसान ने लुंगी पहनी हुई थी, जो कर्नाटक में पुरुषों की पारंपरिक पोशाक का हिस्सा है । मतलब एक बुजुर्ग को कर्नाटक के एक मॉल में इसलिए नहीं घुसने दिया गया..क्योंकि उसने कर्नाटक की पारंपरिक पोशाक यानी लुंगी पहनी हुई थी । मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि पहले पैंट पहनकर आओ, फिर अंदर जाने की इजाजत मिलेगी.