DNA: इजरायल Vs आतंकवाद..ये `धर्मयुद्ध` है
Oct 10, 2023, 02:25 AM IST
Israel Hamas Conflict LIVE Updates: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है...दोनों एक दूसरे पर बारूद बरसा रहे है. हमास का कहना है कि इजरायल की सेना ने अल अक्सा मस्जिद, जिसे इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, उसे अपवित्र कर दिया है। हमास के इस हमले की सबसे महत्वपूर्ण वजह यही बताई गई है। यानी एक तरह से देखा जाए तो ये जंग, हक की लड़ाई से ज्यादा मस्जिद की पवित्रता और अपवित्रता से जुड़ी हुई है। हमास ने ऐसा करके अपने इस बर्बर हमले को धार्मिक लड़ाई का चोला पहना दिया है।