DNA: कश्मीर घाटी में `हमास की सुंरग`
सोनम Jul 09, 2024, 02:08 AM IST क्या जम्मू कश्मीर के आतंकियों को भी हमास आतंकियों की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है? पाकिस्तान के पालतू आतंकियों ने कुलगाम के चिन्नीगाम इलाके में एक रिहायशी मकान की अलमारी के अंदर छिपने का ठिकाना बनाया था. बाहर से देखने पर ये एक सिंपल अलमारी ही दिखेगी. अलमारी के निचले हिस्से में ही एक जगह ऐसी थी जिसमें आतंकी घुसकर छिप जाते थे.