DNA: मेवात-नूंह के गांव....साइबर ठगी के अड्डे
Apr 29, 2023, 01:28 AM IST
साइबर ठगों पर हरियाणा के मेवात और नूंह के 40 गांवों में हरियाणा पुलिस ने रेड़ की है. नूंह में 5000 पुलिसवालों ने 14 गांवों में रेड़ मारी है. इस रेड़ में पुलिस 66 स्मार्टफोन, 65 फर्जी सिम, 3 लैपटॉप और अलग-अलग बैंकों के 128 ATM कार्ड बरामद किए है.