DNA: क्या पश्चिम बंगाल में सिस्टम फेल हो गया?
सोनम Jan 15, 2024, 23:38 PM IST ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर जुल्म हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में कुछ लोग साधु संतों को देखना तक नहीं चाहते..भगवा रंग यहां शासन और प्रशासन की आंखों में चुभता है. यहां साधुओं की सरेआम पिटाई की जाती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा है. इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर ममता सरकार पर हिंदू विरोधी होने के आरोप लगते रहे है.