DNA: हाथरस..बाबा का सबसे बड़ा `चमत्कार`!
सोनम Jul 10, 2024, 02:14 AM IST Hathras Stampede Case Update: 2 जुलाई को हाथरस में बाबा साकार के समागम के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की जान गई और आज 7 वें दिन हादसे की रिपोर्ट सामने आ गई. हाथरस हादसे में बाबा साकार ही मुख्य दोषी है...लेकिन सरकार और सिस्टम से बाबा को निर्दोष होने का सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है । SIT की जांच रिपोर्ट में बाबा को बाइज्जत बरी कर दिया गया है.