DNA: हाथरस..तस्वीर वायरल.. Akhilesh के रिएक्शन से उठे कई सवाल?
सोनम Jul 04, 2024, 02:44 AM IST हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ से 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि की तालाश में उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पिछले वर्ष जनवरी में बाबा साकार के सत्संग में अखिलेश यादव भी हाजिरी लगा चुके हैं । आप इन तस्वीरों में अखिलेश यादव की खुशी देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री..बाबा साकार के कितने पक्के भक्त हैं. आज CM योगी ने भी अखिलेश को आईना दिखा दिया है.