DNA: भीषण गर्मी! एक बड़ी चेतावनी?
सोनम May 23, 2024, 00:06 AM IST अब पहाड़ों पर भी हीटवेव का अलर्ट जारी हो होना एक वॉर्निंग की तरह है. मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. गर्मी अपना प्रचंड रूप सिर्फ भारत में ही नहीं दिखा रही है...बल्कि दुनिया के अलग अलग देश भी गर्मी से उबल रहे है.