DNA: सफलता और शोहरत पर भारी डिप्रेशन!
Aug 03, 2023, 00:08 AM IST
सिने जगत में नितिन देसाई की अपनी अलग जगह थी. और ये जगह उन्होने अपनी काबिलियत के दम पर बनाई थी. और इसीलिए जब ये ख़बर सामने आई, तो सिर्फ़ सिनेमा जगत ही नहीं. ख़बर सुनने वाला हर इंसान हैरान हो गया. अब सवाल ये है कि आखिर नितिन देसाई ने ऐसा क़दम क्यों उठाया. जो शख्स न जाने, कितनी चुनौतियों से लड़कर इस मुकाम तक पहुंचा हो. वो अब किस चुनौती के सामने हार गया.