DNA: वैध हेमचंद मांझी ने क्यों कहा `पद्मश्री लौटा देंगे`?
सोनम May 29, 2024, 02:38 AM IST पद्मश्री से सम्मानित वैद्य की जिन्हें नक्सलियों से जान से मारने की धमकी मिली है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में मशहूर वैद्य हेमचंद मांझी कैंसर मरीजों का इलाज करते हैं। नक्सलियों की धमकी के बाद से वैद्य हेमचंद्र मांझी डरे हुए हैं, उन्होंने कुछ दिन मरीजों का इलाज ना करने की बात कही है। उनका कहना है कि वो पद्मश्री सम्मान भी वापस लौटा देंगे।