DNA: केरल में हेपेटाइटिस का `अटैक`
सोनम May 15, 2024, 23:18 PM IST DNA: Hepatitis A से केरल के एर्नाकुलम जिले का वेंगूर इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां करीब 200 लोग Hepatitis A Virus से संक्रमित है .राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित जिलों में जल स्त्रोतों की साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. रेस्टोरेंट वालों से भी केवल उबला हुआ पानी देने को कहा गया है. समय समय पर रेस्टोरेंट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है. केरल में Hepatitis A Virus का इतनी तेज़ी से बढ़ना बुरा संकेत है. जिसने केरल सरकार को भी चिंता में डाल दिया है.