DNA: यहां भगवान भी हैं बिजनेस पार्टनर!
सोनम Jun 13, 2024, 00:12 AM IST सांवलिया सेठ मंदिर में हर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा चढ़ाता हैं. मंदिर का डोनेशन बॉक्स महीने में एक बार खोला जाता है. इस बार सांवलिया सेठ मंदिर के डोनेशन बॉक्स को 5 जून को खोला गया था. जिसके बाद 4 राउंड में नोटों की गिनती हुई. सांवलिया सेठ मंदिर में एक महीने में 17 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आया है.