DNA: स्कूल-कॉलेज में अब `हिंदू चैप्टर`!
सोनम Jun 22, 2024, 03:04 AM IST मध्य प्रदेश में इसलिये क्योंकि स्कूल कॉलेजों में भगवान राम और भगवान कृष्ण को पढ़ाए जाने का फ़ैसला बीजेपी की मोहन यादव सरकार ने लिया है. ...योग दिवस पर सारे आसन करने के बाद मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में राम और कृष्ण से बडा आदर्श भला कौन हो सकता है, बस इसीलिये उनकी सरकार ने ये फ़ैसला किया है कि बहुत जल्द स्कूल-कॉलेज की किताबों में दोनों को आदर्श के रूप में रखेगी।