DNA: मुस्लिमों के श्रीराम का भक्तिमय विश्लेषण
सोनम Jan 17, 2024, 23:58 PM IST 22 जनवरी यानी राममंदिर के उद्घाटन तक हर दिन DNA में राम होंगे. क्योंकि सिर्फ Zee News के DNA में ही श्रीराम नहीं बसते । बल्कि भारत के कण-कण के DNA में राम हैं । श्रीराम के आदर्श..श्रीराम के आचार-विचार..श्रीराम का पूरा जीवन..भारत के DNA में है । और अब जब श्रीराम..अपनी जन्मभूमि में विराजमान होने वाले हैं..और अयोध्या में भव्य राममंदिर के उद्घाटन का दिन नजदीक आता जा रहा है तो पूरा देश श्रीराम की भक्ति से सरोबार है..और हो भी क्यों ना..आखिर हम सबके DNA में राम हैं...