DNA: वक्फ संशोधन बिल पर हिंदू-मुस्लिम QR कोड की लड़ाई E-mail पर आई
Sep 17, 2024, 02:34 AM IST
वक्फ संशोधन बिल को लेकर हिंदू और मुस्लिम संगठनों के बीच एक वर्चुअल जंग छिड़ी हुई है। हिंदू संगठन बिल के समर्थन में QR कोड से प्रचार कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम संगठन इसके खिलाफ एक अलग QR कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह डिजिटल जंग अब ईमेल तक पहुंच गई है।