DNA: Shimla Illegal Mosque- शिमला की मस्जिद पर क्या बोले सीएम सुक्खू?
Sep 06, 2024, 01:54 AM IST
हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में आज हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे में गर्माइश बढ़ा दी। संजौली की एक मस्जिद हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच विवाद का विषय बनी हुई है। इस मस्जिद की वैधता और अवैध निर्माण को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क पर हंगामा मचा हुआ है। आज हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों ने मिलकर, मस्जिद को गिराने की जिद ठान ली।