DNA: ज्ञानवापी `मस्जिद नहीं..मंदिर कहिए!
Fri, 02 Feb 2024-2:04 am,
DNA: वाराणसी कोर्ट ने बुधवार को ही ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा करने की इजाजत दी थी । जो इस बात का सबूत है कि ज्ञानवापी में मंदिर था..मंदिर है और मंदिर ही रहेगा. जहां व्यास जी के तहखाने में अब हर दिन पूरे विधि-विधान के साथ रोज पूजा पाठ हुआ करेगा. 31 वर्षों बाद एक बार फिर हिंदुओँ को ज्ञानवापी मंदिर में पूजा पाठ की इजाजत मिली है । क्योंकि ज्ञानवापी में मंदिर की जगह मस्जिद होने का झूठ फैलाया गया । जबकि भगवान शिव के भक्तों को हमेशा से ये यकीन था कि ज्ञानवापी में मंदिर था नहीं बल्कि है व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत देकर वाराणसी कोर्ट ने श्रद्धालुओं की इस आस्था का ना सिर्फ सम्मान किया है बल्कि ज्ञानवापी में मंदिर होने के सच को सत्यापित भी किया है. ये हिंदुओं की आस्था की जीत है लेकिन वाराणसी कोर्ट का फैसला आस्था पर नहीं बल्कि सबूतों पर आधारित है.