DNA: कश्मीर में मंदिर कौन तोड़ रहा है?
सोनम Jul 02, 2024, 01:44 AM IST जिस दिन पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हुई, उसी दिन जम्मू के रियासी में एक मंदिर पर हमला करके, उसकी मूर्तियां तोड़ दी गईं। रियासी के धरमाड़ी में 29 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने एक शिव मंदिर पर हमला किया। इस मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दीं। ये मंदिर करीब 11 वर्ष पुराना था। इस मंदिर में ना सिर्फ मूर्तियां तोड़ी गईं, बल्कि मंदिर को अंदर से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। मंदिर पर हमले की जानकारी दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।