DNA: बांग्लादेश का हिंदू जाग गया, भागे कट्टरपंथी!
Oct 27, 2024, 02:30 AM IST
बंटेंगे तो कटेंगे...योगी के इस संदेश से विरोधियों यानी महाअघाड़ी में खलबली मची हुई है...लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं ने योगी के इस संदेश को पूरी तरह समझ लिया है. आप जो अपार जनसमूह देख रहे हैं...ये बांग्लादेश के हिंदू हैं...जो अपनी सुरक्षा और अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर निकल आए हैं...ये तस्वीरें बांग्लादेश के चटगांव की हैं...इस वीडियो में जहां तक नजर जाती है...वहां तक आपको सिर्फ और सिर्फ लोग नजर आएंगे...प्रदर्शन के वक्त पुलिस भी मौजूद थी...लेकिन जब हिंदू एकजुट होकर निकला...तो बांग्लादेश की पुलिस भी सिर्फ खड़े होकर देखती रही.