DNA: 200 साल पुरानी मस्जिद...हिंदू करते हैं देखभाल |
Dec 18, 2024, 23:48 PM IST
कट्टरता Vs सहिष्णुता.. आज एक बार ये बहस शुरु हो गई है.. और वजह है एक मंदिर और एक मस्जिद.. उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर.. एक जिसके कपाट 46 साल बाद खुले हैं.. और दूसरा जहां डर की वजह से हिंदू पूजा करने के लिए साल में एक दो बार ही जा पाते थे.. संभल के मंदिर कट्टरपंथ की बेड़ियों में दशकों से कैद हैं..तो वहीं संभल से करीब 1000 किमी दूर बिहार का नालंदा जिला.. जहां 200 साल पुरानी एक मस्जिद है.. यहां कोई मुसलमान नहीं रहता लेकिन इलाके के हिंदुओं ने मस्जिद को ना सिर्फ बचाया बल्कि पांचो वक्त अजान भी होती है..तो एक तरफ कट्टरपंथियों का खौफ है तो दूसरी तरफ सनातन की सहिष्णुता की मिसाल है.. देखिए हमारी ये EXCLUSIVE REPORT.