DNA: पेरिस में पंजाब रेजिमेंट का `ऐतिहासिक` मार्च, Indian Army ने दिखाया शौर्य। Bastille Day Parade
Jul 15, 2023, 00:18 AM IST
DNA: देश ने आज जहां एक और चंद्रयान-3 की सफल उड़ा देखी तो वहीं फ्रांस में पीएम मोदी के शानदार स्वागत और भारतीय सेना के जवानों की परेड ने देश का मान बढ़ा दिया. बैस्टिल डे परेड में भारतीय जवानों के कदमताल के वक्त पीएम मोदी सैल्यूट करते नजर आए. इस खास मौके ने दुनियाभर में भारत की धाक को और बढ़ा दिया. इससे पहले जब पीएम मोदी इस परेड में शामिल होने पहुंचे तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.