DNA: 1806 में अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सिपाहियों ने की थी पहली बगावत
Jul 10, 2023, 23:33 PM IST
DNA HISTORY: तमिलनाडु के विल्लौर के 1806 में अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सिपाहियों पहली बगावत ने की थी, बताते हैं कि नये ड्रेस कोड के तहत मुस्लिम सिपाहियों को दाढी रखने पर रोक, और हिंदुओं को तिलक लगाने से मना किया गया था, जिसके बाद भारतीय सिपाहियों में 200 अंग्रेज सैनिकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद करीब 100 सैनिकों को फांसी हुई थी।